रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बिहार के कई ऐसे जिले के थाने जो सीमावर्ती राज्य को छूते हैं या फिर ऐसे नदी वाले क्षेत्र में आते हैं जहां बालू का गोरखधंधा चलता है ,तो फिर ऐसे जगह पर पुलिस और अवैध धंधेबाजों के बीच चूहा बिल्ली का खेल लाज़मी हो जाता है । अभी हाल फिलहाल ही रजौन थाना क्षेत्र के नव पदस्थापित थाना इंचार्ज चंद्रदीप कुमार को भी ऐसी चुनौतियों से सामना करना है और प्रतिबंध बालू घाटों से अवैध बालू उत्खनन और बिहार में पूर्ण शराबबंदी के खिलाफ मोर्चा संभालना है।
बताते चलें कि रजौन थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित डुमरिया बालू घाट, मोहनपुर बालू घाट, रामपुर ,अहदाहा, दामोदरपुर ,डरपा के पास अवैध बालू उत्खनन करने वाले माफियाओं ने कई जगह पर नदी के तटबंधों को काटकर ट्रैक्टर की लीक बना ली है और ऐसी जगह से दिन और रात के अंधेरों में बालू उत्खनन का गोरख धंधा चलता है ,जिससे सरकार को राजस्व की भारी क्षति होती है। ऐसी जगह को चिन्हित करते हुए रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने पुलिस बलों के साथ अपनी उपस्थिति में जेसीबी के द्वारा ऐसे बने लिको पर गड्ढा करवा कर रास्तों को बंद करवाया ।थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया की बालू के अवैध उत्खनन को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता होगी और इसी मुहिम के तहत विभिन्न बालू घाटों के तटबंधों को बालू माफियाओं के द्वारा काटे जाने के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर इसे रोका जाएगा।