चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर कोतवाली में 9 दिवसीय राम कथा का भव्य शुभारम्भ

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन प्रखंड क्षेत्र के नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्हारा हरचंडी पंचायत के कोतवाली गांव में 9 दिवसीय श्री राम कथा के आयोजन का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ।

यह कार्यक्रम श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र पूजा के अवसर पर रखा गया है। जहां पर बने भव्य पंडाल से कलश शोभायात्रा में 1008 कलशो के साथ पीले व भगवा परिधानों में महिलाएं गाजे बाजे के साथ विभिन्न आकर्षक झांकियां ,घोड़े और रथ के साथ निकल कर दो किलोमीटर की दूरी तय करते हुए धनकुंडनाथ महादेव शिव मंदिर पहुंचा जहां विद्ववत पंडितों ने विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कलश भराई का कार्यक्रम संपन्न करवाते हुए पुनः भव्य कलश शोभा यात्रा को कथा पंडाल की ओर रवाना किया।

बताते चलें कि चैती नवरात्रा के साथ-साथ श्री राम कथा का यह भव्य कार्यक्रम मध्यप्रदेश से आई हुई कथा वाचिका सुश्री वर्षा जी नागर के मुखारविंद से 10 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक होगी ।

इस 9 दिवसीय राम कथा कार्यक्रम में मुख्य आचार्य मेदीलाल सिंह उनकी धर्मपत्नी प्रेमा देवी सहित मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव बलराम सिंह, संयोजक अजय सिंह, साथ ही समिति के सभी सदस्य अपना महती योगदान दे रहे हैं । इस मौके पर समाजसेवी मुकेश सिंह, अमहारा हरचंडी के मुखिया भैरो सिंह कुशवाहा ,उप प्रमुख गुड्डू राजा ,राम विलास, विपिन ,सुशील, सुमन सिंह, पिंटू सिंह, प्रिंस सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण साथ-साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now