रिपोर्ट:-निज संवाददाता बौंसी.
गोकुला पंचायत के वार्ड नंबर 10 में ग्रामीण टंकी को देखकर बुझा रहे हैं प्यास. इस वार्ड के लगभग 20 घरों से भी अधिक परिवार को नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है. साथ ही साथ इसी वार्ड में सम्मिलित एक गांव जगनपुरा जहां पर आदिवासी बाहुल गांव है. यहां पर भी लगभग 40 घरों में अब तक नहीं पहुंचा है. नल जल का लाभ वार्ड सदस्य राजकिशोर मरांडी के द्वारा बातचीत के क्रम में. बताया गया कि यह काम पहले के प्रतिनिधि के द्वारा कराया गया था.
अभी कुछ जगह नल टूट चुका है. किसी जगह पाइप फट चुका है. ऐसे कई तकनीकी समस्या के कारण कई घरों में अब तक नल का जल नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों को नल जल योजना के नाम पर ठगा महसूस हो रहा है. बातचीत के क्रम में यह पता चला कि इसे दो-तीन दिनों के अंदर ठीक कर दिया जाएगा. बताते चलें कि वार्ड नंबर 10 दो गॉव को जोड़ती है. एक जंगल पूरा दूसरा योंगिया. जिसमें अभिजीत मिश्रा और वार्ड सदस्य सहित कई ग्रामीणों ने बताया क्या यह नल जल योजना हम लोगों के लिए सिर्फ एक देखने के लिए शोभा का चीज बनकर रह गया है