पंचायत समिति के सामान्य बैठक में किसानों की सिंचाई ,कृषि संबंधित व कई जन समस्याओं के मुद्दों पर हुई जोरदार बहस

पंचायत समिति की सामान्य बैठक में किसानों की सिंचाई, कृषि संबंधित व कई जनसमस्याओं के मुद्दों पर हुई जोरदार बहस! रजौन आईटी भवन के सभागार परिसर में आहूत शनिवार 12 अगस्त को प्रमुख रूबी कुमारी की अध्यक्षता में एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी दीप शिखा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई! इस बैठक में स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे! मंझगाय डरपा के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने किसान की सिंचाई संबंधित गंभीर मुद्दे पर तर्कसंगत विचार व सुझाव रखते हुए चांदन नदी के कोलहड्डा मोहनपुर के पास चेक डैम निर्माण की मांग रखी ! बैठक में उपस्थित विभिन्न पंचायत के मुखिया सहित पंचायत समिति सदस्य ने किसानों को बोरिंग कराने समरसेबल व कृषि यंत्र आदि मुहैया कराने की बात पर विशेष बल दिया ! कृषि विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त इस विभाग के कई कर्मियों की बात को उजागर करते हुए पैसों के खेल कर कृषि यंत्र ,बीज व अन्य कृषि संबंधित सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात को गंभीरता से इस सदन में उठाया, जिसपर स्थानीय विधायक ने संज्ञान लेते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार को दिशा निर्देशित किया ! बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांव में खराब पड़े सरकारी चापाकल को दुरुस्त कराने की बात पर भी जोर दिया गया ! सिंहनान पंचायत के मुखिया रविंद्र वर्मा ने पंचायत के दयालपुर प्राथमिक विद्यालय मे पदस्थापित एकमात्र शिक्षक के होने की बात का मामला सदन में उठाया ,इसी तरह का मामला बिशनपुर और सकहारा पंचायत विद्यालय से भी आया , जिस पर विधायक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज को विद्यालयों की संख्या सहित नामांकित बच्चों एवं पदस्थापित शिक्षकों की विवरणीय उपलब्ध कराने की बात कही, साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे विभिन्न पंचायतों के मामले में सदन का ध्यान आकृष्ट किया! वहीं दूसरी तरफ नैनो तरल यूरिया की उपयोगिता पर विशेष प्रकाश इस सदन के माध्यम से डाला गया जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने नैनो तरल यूरिया की विशेषताओं से अवगत कराया, एवं10:00 बजे दिन के बाद धूप खिलने के उपरांत इस यूरिया के उपयोग करने की बात किसानों से कहीं!इस बैठक में वीडियो राजकुमार पंडित सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन उप प्रमुख गुड्डू राजा,मुखिया रंजना देवी,मुखिया भैरों सिंह कुशवाहा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वजीत, सीडीपीओ फिरदौस शेख, प्रखंड चिकित्सापदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now