रजौन बांका मलमास के खत्म होते ही सावन में शिव भक्तों का निकला रैला! सावन माह की बची अंतिम दो सोमवारी के पहले रविवार को भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग होते हुए बाबा बासुकीनाथ जाने वाले शिव भक्तों का जन् सैलाब रविवार अपराहन बाद देखने को मिला, शिव भक्तों की टोली में महिलाएं ,पुरुष ,बच्चे, बुजुर्ग हर तबके के लोगों का समागम था ! गेरुआ ,लाल, पीले ,गुलाबी ,परिधानों से सजे बमों का जत्था और बम भोलेनाथ की जयकारे को देखने के लिए मुख्य सड़क मार्ग के दोनों किनारो पर आमजनों की भारी भीड़ थी ! स्थानीय प्रशासन ने भी किसी भी प्रकार के विधि व्यवस्था से निपटने के लिए रायपुर केमिकल फैक्ट्री जगदीशपुर से लेकर पुंसिया हाई स्कूल तक चप्पे-चप्पे पर पुरुष- महिला पुलिस बल के साथ-साथ चौकीदारों की भी ड्यूटी सुनिश्चित कर दी थी! साथ ही साथ रजौन थाना एसएचओ मनोज कुमार सिंह एसआई गौतम कुमार, अवर पुलिस निरीक्षक रमाकांत सिंह , प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, अंचल अधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन गस्ती व स्थानीय कैंप में चौकस व चौकन्ने दिखे! रायपुर केमिकल फैक्ट्री जगदीशपुर, संझा, राजावर, रजौन , पुंसिया सहित पूरे सड़क मार्ग पर शिव भक्तों की सेवा में स्थानीय ,सरकारी कैंप सहित विभिन्न डाक सेवा शिविर संस्थाओं के द्वारा निशुल्क डाक कांवरियों की सेवा में समर्पित दिखे!