मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सद्भाव के साथ मनाने को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को रजौन प्रखंड के संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया, जहां एक तरफ फ्लैग मार्च को लेकर पुलिस की मुस्तैदी व चाक-चौबंद व्यवस्था से लोगों को रूबरू कराया वही आपसी भाईचारे के बीच शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व मनाने की भी अपील प्रशासन के द्वारा की गई! स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बलों के साथ रजौन बाजार कटियामा ,13 माइल ,सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम लोगों को शांति व सद्भाव का संदेश दिया !जहां फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,अपर थाना अध्यक्ष रमाकांत सिंह,एएसआई मनोज कुमार झा, एसआई उमेश कुमार सिन्हा, व भारी संख्या में पुलिस बलकर रहे थे ! इसके पूर्व गुरुवार को भी मकरमडीह सामुदायिक चौपाल परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी! शांति समिति की बैठक में वीडियो रजौन राजकुमार पंडित, सीओ मोहम्मद मोइनुद्दीन, अपर थाना अध्यक्ष रमाकांत सिंह, सहित मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल, मुखिया भैरों सिंह कुशवाहा, पूर्व सरपंच जहीर उर्फ बेचन अंसारी, वार्ड सदस्य मोहम्मद मुस्तफा ,मोहम्मद मुजफ्फर सहित मोहर्रम समिति के सदस्यगण उपस्थित थे! शांति समिति की बैठक में लाइसेंस के लिए दिए गए आवेदन के अनुरूप पुलिस प्रशासन द्वारा ताजिया निकालने की सलाह दी गई ! वही जुलूस में किसी भी प्रकार से डी जे पर गाना बजाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, इस बात को लेकर फोकस किया गया !