सावन की आठवीं और अंतिम सोमवारी को लेकर विभिन्न देवालयों में जलार्पण और पूजा अर्चना को लेकर दिन भर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,इस बीच रजोन थाना क्षेत्र के थाना परिसर स्थित राजबानेश्वरनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह में रजौन बाजार वासी सुप्रसिद्ध सीमेंट व्यवसायी बासुकीनाथ सिंह ब उनकी अर्धांगिनी के द्वारा संध्या कालीन भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की श्रृंगार पूजा की गई जिसमें रजौन बाजार के महिला एवं पुरुष भक्तजनों की खचाखच भीड़ मौजूद रही जिन्होंने इस पूजा का पंडितो के द्वारा पूरे विधि विधान व मंत्रो उच्चारण के साथ पूजा अर्चना व आरती का श्रवण किया और पुण्य के भागी बने।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चकसफिया, नवटोलिया, खैरा, उपरामा, झिटका, पिपराडीह, आदि सहित धनकुंड नाथ महादेव मंदिर, बाबा जेठौर नाथ धाम महादेव मंदिर और लबोखर नाथ महादेव मंदिर मे भक्त जनों की भारी भीड़ देखी गई । इन देवस्थानों पर 24 घंटे अखंड संकीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया है!
इन सभी मंदिरों में भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था रखी है ,किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था से निपटने के लिए स्वयं थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाल रखा है! मंदिर प्रांगण के विभिन्न भीड़भाड़ वाले जगह पर महिला व पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, ताकि भक्तजनों को पूजा अर्चना करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतो का सामना न करना पड़े! सावन मास की अंतिम सोमवारी को लेकर विभिन्न देवालयों को जगमग रंग बिरंगी रोशनी से नहलाया गया है, जिसकी साजोसज्जा और प्राकृतिक फूलों की सजावट देखते ही बनती है!