रिपोर्ट:-निज संवाददाता बौंसी.
बांका भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के बौंसी श्यामपुर मुख्य बाजार में आज सुबह एक इंडियन ऑयल गैस कंटेनर के अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट जाने से एक 18 वर्षीय छात्र की मौके पर हुई मौत,जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी,मायागंज अस्पताल रेफर !
अब इसे सड़क पर गाड़ी का अनियंत्रण कहे या फिर भागलपुर हंसडीया मुख्य सड़क मार्ग में सैकड़ो की संख्या में छोटे-बड़े जानलेवा गड्ढे की सौगात जो आए दिन आम लोगों की जिंदगी और मौत से खिलवाड़ कर रहा है,जिसकी शुद् लेने वाला कोई नहीं !
गैस कंटेनर के पलटने की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शब को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया,वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी और जेसीबी मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गैस कंटेनर को सड़क से हटाया गया,तब कहीं जाकर भारी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया.
बताते चलें कि मृतक की पहचान गोड्डा जिले के डुमरिया गांव निवासी राघवेंद्र कापड़ी उर्फ भूसी के 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है,वही दुर्घटनाग्रस्त एक अन्य मृतक का पिता राघवेंद्र कापडी बताया जा रहा है,जो गंभीर रूप से जख्मी है !
जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है! बताया जाता है कि मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था,जो इंटर में पढ़ रहा था !उसकी एक बहन सुप्रिया कुमारी है जो दिव्यांग बताई जा रही है! मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया!