एसएचओ व इंस्पेक्टर ने सरस्वती पूजा को लेकर की शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

सरस्वती पूजा को लेकर डीजे की पाबंदी और शराब पीकर हुड़दंगी करने वालों को सख्त चेतावनी और गिरफ्तार करने के फरमान के साथ रजौन थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, नए पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों और गणमान के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

सरस्वती पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ जागरण व विभिन्न सांस्कृत आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न और विसर्जन कराने की अपील के साथ ही पूजा समितियां को प्रतिमा स्थापित करने के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेने की बात कही गई ।पिछले वर्ष सरस्वती पूजा के लिए निर्गत 35 स्थान के लाइसेंस के बारे में भी जिक्र किया गया ,जिसमें 45 अन्य स्थानों पर बिना लाइसेंस लिए सरस्वती पूजा करवाई गई थी ,ऐसी स्थिति में अगर ऐसे स्थान पर किसी भी प्रकार के आयोजन में या विसर्जन के दौरान कोई घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार स्वंय पूजा समिति के संचालक को लेते हुए गिरफ्तारी तय की जायेगी।

इस बैठक में रजौन पंचायत की बरौनी गांव के मुखिया प्रतिनिधि फुलेश्वर हरिजन और संझा श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल ने बैठक में जानकारी देते हुए बतलाया कि हमारे गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय जागरण, दंगल और भंडारे का आयोजन किया जाता है।वहीं लकडा परघडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह ने अपनी बात रखते हुए विभिन्न पंचायतो में विशेष मोटरसाइकिल गस्ती की व्यवस्था कर गांव घरों में चौकसी बरतने की बात कही।

शांति समिति की बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने अपनी बेपाक मुखर शैली अंदाज में स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा की रजौन जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को हमेशा सकारात्मक कार्यों में सहयोग देते आए हैं , और रजौन प्रखंड वासियों द्वारा पुलिस और पब्लिक के बीच हमेशा समन्वय स्थापित रखने की एक मिसाल कायम रखी है ,हम उम्मीद करते हैं कि आप पुलिस प्रशासन भी जरूरत पड़ने पर पंचायत प्रतिनिधियों को और आम पब्लिक के साथ सकारात्मक मदद करने की ओर सदैव तत्पर रहेंगे।

सरस्वती पूजा को लेकर हुए शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधि के रूप में मुखिया मनोज कुमार दास, औरहडा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ,मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ़ टिंकू सिंह, परशुराम मंडल, विष्णु उर्फ चुन्नू सिंह ,रवि कुमार, फुलेश्वर हरिजन, राजद प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, युवा नेता नयन सिंह नटवर,थाना मैनेजर उदय कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मनीष कुमार सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now