रिपोर्ट:- गोपाल जी कश्यप.
बांका बिहार अपराध की योजना बना रहे अपराधी अवैध एक पिस्टल व एक देसी कट्टा सहित 12 जिंदा कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार! गिरफ्तारी उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एसडीपीओ बांका विपिन बिहारी ने यह सूचना दी!
एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि शंभूगंज थाना क्षेत्र के कुशहा ग्राम में छापेमारी अभियान चलाकर फुलेंद्र कुमार सिंह के आवास पर कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार सिंह उर्फ पंडितवा सहित 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक देशी पिस्टल एक देसी कट्टा सहित 7.5 एमएम की 12 जिंदा कारतूस एक बोलेरो वाहन 7 सेल फोन एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड जप्त की गई !
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान झारखंड राज्य के पोरैयाहाट गोड्डा निवासी रौनक कुमार भगत ,रोशन कुमार उर्फ बिट्टू , गोड्डा जिला के ही कुरमा निवासी आलोक आनंद , बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलहटी गांव निवासी शिवम झा उर्फ सोनू ,कुशहा गांव निवासी राजा कुमार उर्फ चंद्रकांत उर्फ बजरंगी, कुशहा गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ पंडितवा , कुशहा गांव निवासी फूल कुमार सिंह उर्फ फूलों सिंह के रूप में हुई है !
बताते चले की कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ पंडितवा के खिलाफ शंभूगंज थाने में अलग-अलग कांडों को लेकर तीन प्राथमिक की दर्ज है, वहीं झारखंड के गोड्डा नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज है! पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बैंक लूट तथा रंगदारी की घटना अंजाम देने की बात कबूली है ! छापेमारी दल का नेतृत्व शंभूगंज थाना अध्यक्ष नीरज तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार ,सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल कर रहे थे !
ऐसा बताया गया कि 22 सितंबर की दोपहर ही गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार सिंह अपने साथियों के साथ फुलेंद्र कुमार सिंह के आवास पर रुका हुआ है ,जिस आधार पर एसडीपीओ विपिन बिहारी ने इस सूचना की सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शंभूगंज थाने के सहयोग से एक बड़े अपराधिक गैंग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।