रिपोर्ट:-रंजन कुमार
चयन मुक्त सेविका सहायिका ने की बैठक Dmसे मिलकर चयन मुक्त लौटाने की करेंगे मांग,बटसार पंचायत के खगड़ा पार्क में सेविका सहायिका की बैठक की अध्यक्षता चयन मुक्त सेविका उषा वर्मा के नेतृत्व में किया गया,समाजसेवी बिकास मंडल के आवाहन पर सेविका सहायिका DM से मिलकर चयन मुक्त लौटाने को लेकर ज्ञापन सौंपने का कार्य करेंगे,जो दिनांक 22/12/2023 को दिन शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में सेविका सहायिका DM बांका से मिलने को लेकर होंगे रवाने,
बैठक में बटसार पंचायत, करहरिया पंचायत पंचायत के साथ साथ ताहिरपुर गोरा पंचायत एव अन्य पंचायत से सेविका सहायिका बैठक में उपस्थित हुए, सभी ने DM से मिलने को लेकर सहमति जताई है,चयन मुक्त हो जाने से सेविका सहायिका को डर सता रही है कि पद से हटा देने के बाद पद पर रखने को लेकर सरकार के तरफ से कोई आदेश नहीं आना,डर भय बनी हुई है, और इस बढ़ती ठंड को देखते हुए भी सेविका सहायिका अपनी मांगों को लेकर बेचैन है हर विधायक, सांसद, मंत्री जी को ज्ञापन सौंपने के बाद भी सरकार के तरफ से कोई खबर निकल कर सामने नहीं आया है,
इसलिए सेविका सहायिका सदमे में परे हुए हैं,अगर सरकार हमारी बातें नहीं सुनेंगे तो फिर विवश होकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा, बहुत ऐसी सेविका सहायिका बहने हैं जो 2024 जनवरी में ही रिटायर करेंगी वैसे सेविका सहायिका बहनों का रो रो कर बुरी हाल हो रही है जब से चयन मुक्त हो जाने की खबर से अवगत हुए हैं,बैठक में उपस्थितपुनम कुमारी, यशोदा कुमारी,सविता कुमारी, कुमारी वीणा,आलम आरा,रौशन आरा,कशकशा प्रवीण, सविता कुमारी,रीया भारती,रीना देवी,संजू कुमारी,ममता कुमारी,निलम कुमारी ,संगीता कुमारी, कुमारी पूजा, इत्यादि,