पुत्र के जन्म दिवस पर विपुल कुमार मिश्रा द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्य.

यह तस्वीर बौंसी प्रखंड के समाजसेवी विपुल कुमार मिश्रा का है. इनके द्वारा समाज में हर एक आयोजन पर एक अलग तरीका का आयोजन किया जाता है. जिससे समाज में नई जागृति आती है और उनके उद्देश्य यह बताता है. की कहीं ना कहीं समाज के लिए इनका जीवन समर्पित है. आज उनके छोटे पुत्र का पांचवा जन्म दिवस था.

इस अवसर पर इन्होंने अपने विद्यालय के प्रांगण में 11 पौधे का रोपण किया.जिसमें महगुनी,सागवान, और अमरूद का वृक्ष लगाया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए. क्योंकि देश में वृक्ष की संख्या कम होती जा रही है. और हम सभी को ऑक्सीजन का भी कमी होने का संभावना दिखने लगा है.

जिसका असर बड़े-बड़े शहर में देखने को मिल रहा है. अगर अभी इस समय हम लोग नहीं जाएंगे तो आगे आने वाली पीढ़ी को भी इसी तरह ऑक्सीजन किनने का समय आ सकता है. इसलिए सभी लोग अपने जन्मदिन के अवसर पर या फिर विवाह के सालगिरह पर या फिर किसी शुभ का कार्यक्रम पर आप एक पौधा अवश्य लगे.

क्योंकि वृक्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अगर वृक्ष नहीं रहेगा तो फिर हम नहीं रहेंगे. इसलिए सभी से विनती है वृक्ष लगाए और पर्यावरण बचाए यही सभी लोगों से विनती करता हूं. साथ-साथ उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्य करने में उन्हें काफी खुशी महसूस होती है. और इस खुशी के सहारे एक गरीब परिवार होने के बावजूद यह ऐसे कितने प्रोग्राम कर चुके हैं.

जिसका प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है. इन्होंने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए वृक्ष लगाने का आवाहन किया. बताते चलें कि यह अभी फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड सचिव के पद पर हैं. और अपने इस तरह के कार्यक्रम के लिए बीच-बीच में लोगों के भी जाकर उनका दुख सुख जानते हैं. और उन्हें सरकारी सुविधा का लाभ पहुंचाते हैं.

बच्चों को पढ़ने के प्रति उत्साहित करते हैं. समाज में दबे कुछले पिछड़ी समाज के लोगों के लिए आगे आकर उन्हें अपना हक और अधिकार दिलाने में हमेशा आगे रहते हैं. अगर आप उनके पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल को देखने तो शायद आपको पता चल जाएगा कि इन्होंने 4 साल में अपने समाज के लिए जो किया उस हिसाब से इनका आय वैसा नहीं है.

परंतु इनका समाज के प्रति लगाव यह बताता है कहीं ना कहीं समाज सेवा के कार्य को ही अपना काम मानते हैं और इन्होंने कहा कि मैं नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से काम करता हूं और उसी के बदोलत में यह सब कर पाता हूं जिसमें पंचायत के काफी लोगों का सहयोग रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now