77 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रजौन प्रखंड के संझा श्यामपुर पंचायत की सरपंच भवानी मिश्रा ने कार्यालय परिसर में तिरंगा फहराया! इस मौके पर सरपंच पति न्याय प्रिय ,समाजसेवी मनोज कुमार मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों सहित अग्रणी देश भक्तों और संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला ! उन्होंने पूरे भारत का जिक्र करते हुए अपराध ,भ्रष्टाचार, जातिवाद ,गरीबी ,बेरोजगारी पर करारा तंज कसते हुए संपूर्ण आजादी में इन चीजों से रुकावट पर सबका ध्यान केंद्रित किया! उन्होंने इस अवसर पर पंचायत वासियों से एकजुट रहने की अपील की ! पंचायत के संपूर्ण विकास पर जोर डाला! उन्होंने जनता द्वारा दिए गए सम्मान सरपंच पद में निष्पक्षता उदारता और ईमानदारी का सम्मिश्रण करते हुए उनकी समस्याओं को हल करने की सौगंध दोराई ! इस अवसर पर संझा श्यामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल ,उप मुखिया प्रतिनिधि वरुण पासवान ,उपसरपंच रंजू देवी, वार्ड सदस्य उपेंद्र पासवान ,मोहम्मद मुस्तफा, आरोग्य मिश्रा ,रेखा देवी, आना देवी ,मोहम्मद कमरुद्दीन, सहदेव झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे! झंडोत्तोलन के थोड़ी देर बाद एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंचायत की सरपंच भवानी मिश्राने आजादी के 77 वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत के वीर सपूतों को सम्मानित करने की सरकार की प्रेरणादाई कदम को सराहा। साथ ही समाजसेवी मनोज कुमार मिश्रा ने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में आम जनता से सहयोग की अपेक्षा मांगी ,उन्होंने एकता संयम और संबल से गांव की तस्वीर और तकदीर बदलने की बात कही ! उन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा, सहित शुद्ध वातावरण और बदलते मौसम के प्रभाव के रुख बदलने के लिए “पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ” की बात कही और इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने को कहा! उन्होंने संपूर्ण पंचायत प्रतिनिधि से मिलकर, एकजुट होकर, इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य के साथ न्याय संगत होने की बात कही और कार्यक्रम को विराम किया!