रजौन बाजार वासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह के इकलौते पुत्र भानु कुमार की हत्या रविवार देर संध्या खैरा पेट्रोल पंप के पास गोली मारकर कर दी गई थी इस कांड ने उस वक्त भयंकर तूल पकड़ लिया जब उक्त लड़के की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद रजौन बाजार स्थित उनके आवास पर पहुंची देखते ही देखते युवक के समर्थकों और आक्रोशित बाजार वासियों ने भानु के पार्थिव शरीर को रजौन प्रखंड चौक हंसडीहा भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बीचो-बीच रखकर जाम लगा दिया आक्रोशित भीड़ की संख्या इतनी अधिक थी स्थानीय प्रशासन रजौन को इसे कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की बर्खास्तगी को लेकर प्रशासन हाय-हाय के नारों से भी गूंज रहा था स्थिति को बेकाबू होता देख कर जिला डीएसपी बिपिन बिहारी ने मौके पर मोर्चा संभाला साथ ही कई थाने के इंचार्ज सहित सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव एसआई रमाकांत सिंह एएसआई गौतम कुमार एएसआई उमेश चंद्र श्रीवास्तव प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित और अंचलाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन सहित जिला से आए सैकड़ों की संख्या में प्रशासन ने उक्त भीड़ को बड़े ही शांतिपूर्ण वातावरण में समझाते हुए कंट्रोल में लिया! उक्त आक्रोशित भीड़ पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी की मांग कर रहे थे ! 5 घंटे के लंबे जाम के बाद लिखित आवेदन में नामजद चार अभियुक्तों सहित रजौन थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की बर्खास्तगी की अनुशंसा पर उग्र भीड़ और परिजनों ने जाम को देर संध्या 7:00 बजे हटाने का निर्णय लिया, तब कहीं जाकर लंबे समय से फंसे मालवाहक वाहन और यात्री बस सहित कई छोटी-बड़ी गाड़ियों पर बैठे यात्रियों को राहत की सांस मिली!