बांका जिला को कृषि कॉलेज दिलाने की आवाज बुलंद की समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव विनोद कुमार पंजा

समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव विनोद कुमार पंजा

समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव विनोद कुमार पंजा बांका जिला के विकास को लेकर काफी गंभीर दिख रहे हैं । समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा को जन जन की आवाज के रूप में एक अलग पहचान व स्वरूप देने वाला यह युवा कदम दर कदम चलकर जन-जन तक संदेश पहुंचाने का अथक प्रयास अपने स्तर से कर रहे हैं ।
इस क्रम में विनोद कुमार पंजा विभिन्न जिलों के गांव-ंं गांव तक पहुंच कर जन समस्याओं से अवगत होकर उन्हें समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार की मुख्य लक्ष्य और उद्देश्यों को जन समुदाय तक पहुंचा कर उन्हें इसके कार्य करने के तौर तरीके को समझाते हैं ,फिर वहां की जन समस्याओं को वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि ,वरीय पदाधिकारी से संपर्क साधकर ,प्रत्यक्ष रूप से मिलकर और पत्राचार के माध्यम से उन समस्याओं से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास भी करते हैं ।
अपने कर्म और उत्तरदायित्व के प्रति दृढ़ निश्चय यह कर्मठ, युवा, ईमानदार पेशे से अधिवक्ता विनोद कुमार पंजा ने समाज के बीच अपनी एक अलग छवि ,एक अलग पहचान बना रखा है।
समाज के हर तपके के बीच पहुंचकर शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य से संबंधित जन समस्याओं पर उनकी चर्चा परिचर्चा और संवाद कार्यक्रम ने इन्हें आम जनों के बीच खास बनाया है। अपनी सादगी और कार्य के प्रति दृढ़ संकल्पित इस युवा ने नेता ने दिनांक 1/ 2 /24 रोज गुरुवार को पत्राचार के माध्यम से बांका जिले के लिए एक नई आवाज उठाई है, जिसमें उन्होंने कृषि कॉलेज सबौर, भागलपुर के कुलपति को पत्र लिखते हुए बांका जिला में कृषि कॉलेज की स्थापना के लिए एक नई तस्वीर का प्रारूप तैयार किया है, जिसमें उन्होंने बांका जिले को मुख्यतः कृषि पर निर्भर जिला बतलाते हुए इस पिछड़े जिले के गरीब वर्ग के किसान, कृषि से संबंधित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए, कई महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया है।
जिले में कृषि कॉलेज की स्थापना को लेकर राज्य सरकार से मांग रखते हुए उन्होंने किसानों के भविष्य में एक नव सृजन की पटकथा तैयार करने का जिम्मा उठा रखा है ,ताकि कृषि पर निर्भर बांका के कृषक को नई-नई तकनीक ,आधुनिक उपक्रम सहित कृषि से संबंधित पढ़ाई करने वाले बच्चों में एक नई क्रांति एक नई ऊर्जा का संचार मिल सके और यहां के किसान स्वावलंबी बनकर कृषि की उत्पादकता में बांका को एक नई बुलंदी और ऊंचाई तक ले जाने में समर्थ और सार्थक बन सके ,जिससे बांका जिला विकास की हर संभावनाओं की कसौटी पर इंकलाब लिखने में खड़ा उतर पावे।
आज यह आवाज पत्राचार के माध्यम से समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव विनोद कुमार पंजा ने बुलंद की है ।आने वाले समय में बांका जिले के हर गांव, कशवो, शहरों से इस आवाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए एक ऐसा कारवां निकलेगा जिसमें बच्चे ,बड़े ,बुजुर्ग, महिलाएं, युवक ,यु़वतियां अपने पैरों से फसलों को रौंदते हुए मंजिलों तक पहुंचेंगे और इसका एकमात्र श्रेय समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार को जाएगा जिसकी ताकत आम आवाम की आवाज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now