बीज अनुदान नहीं मिलने पर किसानों ने किया बीज दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन

बीज अनुदान नहीं मिलने पर किसानों ने किया बीज दुकानदार के खिलाफ प्रदर्शन बताते चलें की सरकार के द्वारा अभी किसानों को अनुदान के तौर पर चना, मसूर, गेहूं, मक्का, सरसों आदि सभी प्रकार की बीज दिए जा रहे हैं. मगर किसानों के द्वारा बताया गया कि अगर हम बीज लेने दुकान आते हैं तो दुकानदार कहते हैं कि बीज खत्म हो गया है किसी न किसी बहाने किसानों को परेशान किया जाता है और उन्हें उनका हक नहीं दिया जाता है-

जिनका गुस्सा आज किसानों का निकल पड़ा और दुकानदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने लगे किसानों ने आरोप लगाया कि यह लोग आपस में मिले हुए हैं और सारा बीज किसी दुकानदार को भेज दिया जाता है और हम सब लोगों को यह कह दिया जाता है कि बीज खत्म हो चुका है और किसानों का कहना था अगर हमारा ओटीपी हमारे पास है तो फिर हमारे ओटीपी पर कोई दूसरे लोग चना कैसे ले लिए और चना कैसे खत्म हो गया सीधी बातों को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच काफी देर तक गरमा गरम बहस देखने को मिला और किसान का गुस्सा भी साफ देखने को मिल रहा था

किसानों में बहुत सारी ऐसी महिलाएं जो गर्भवती थी वह इंतजार कर रही थी कि हमें भी बीज मिलेगा मगर दुकानदार के द्वारा बताया गया की बीज खत्म हो चुका है और निराश होकर वह महिला वापस घर चले गए अगर आप पिछले तीन दिनों से देखें तो शायद 5000 से अधिक किसान दर-दर ठोकर खा रहे हैं और उन्हें अपना हक नहीं मिल पा रहा है और इसमें कहीं ना कहीं सरकारी अधिकारी और बिचौलिया भी शामिल है जिस वजह से किसानों को उनका सही हक नहीं मिल पाता किसान के द्वारा किसान सलाहकार राजीव रंजन को सैकड़ो बार फोन करने के बाद उन्होंने एक भी किसानों का फोन रिसीव नहीं किया

जबकि ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर से बात करने के बाद बताया गया कि आप राजीव रंजन जी से बात करें आपके कोऑर्डिनेटर वही है आपको वही ओटीपी भिजवा सकते हैं उनके कहने पर हजारों लोग राजीव रंजन जी को फोन किया मगर एक भी लोगों का फोन उन्होंने रिसीव नहीं किया इससे यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं इसमें सरकार के उच्च अधिकारी और निचले अधिकारी दोनों का मिली भगत है सरकार के नियमावली के अनुसार बीज वितरण के समय वहां पर हर एक पंचायत के किसान सलाहकार का रहना अनिवार्य था परंतु दुकान पर एक भी किसान सलाहकार नहीं थे वहीं किसानों का भी आरोप था कि दुकानदार के द्वारा बार-बार उनसे बदसलूकी की जाती है गालियां दी जाती है और ज्यादा बोलने पर थाना भेज देने की धमकी भी देते हैं

NNM न्यूज़ के संवाददाता विपुल कुमार मिश्रा से बातचीत के माध्यम से यह बताया गया कि अभी चना बीज खत्म हो चुका है आजाने के बाद पुनः किसानों को चना बीज उपलब्ध करा दिया जाएगा वहीं किसानों का कहना था कि हमें एक भी बीज का आवंटन नहीं किया जा रहा है किसी न किसी बहाने को बनाकर दुकानदार अपना काम बना लेते हैं और किसान हताश और निराश होकर घर वापस आ जाते हैं प्रत्येक दिन यही समस्या बनी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now