रिपोर्ट :-गोपाल जी कश्यप.
बेमौसम रजौन प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति हुई गरम बताते चलें की पंचायत चुनाव की राजनीति का उतार-चढ़ाव कब ,कहां ,क्यों, कैसे अपने रंग और तेवर दिखाने लगते हैं ,इसका पता ही नहीं चलता । बढ़ते सरद के मौसम में नाराज चल रहे रजौन पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाकर भूचाल ला दी है।
प्रमुख के खिलाफ 13 पंचायत समितियां ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौन को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन सुपुर्द किया है,जिसमें समय की प्रतिबद्धता और मान सम्मान पर लगे ठेस से उठे सवाल की बात कही गई है। प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी के खिलाफ पंचायत समितियों के सर्व सहमति से लिए निर्णय को सदन में नहीं उठाने और अपनी शक्तियों के दुरुपयोग का हवाला देते हुए समितियां के एक खेमे ने नाराजगी व्यक्त कर रजौन पंचायत की राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है ।
ऐसा क्यास लगाया जा रहा है की समितियां के बँटे दो खेमों में इस राजनीति का खेल बराबर की टक्कर में चल रहा है । दोनों के दोनों खेमें की झोलियों में 13/13 पंचायत समितियो का आंकड़ा है ,जो इस अविश्वास प्रस्ताव के पीछे विछे शतरंज के विशात पर अपनी चाल से शिकंजा कसेगा वही अपनी सरकार बनाएगा,यानी जो इस अविश्वास प्रस्ताव में किसी एक पंचायत समिति को अपनी ओर झुकाता है, जीत उसी की होगी ।फिल वक्त राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा यह एक अबूझ पहेली बनी हुई है । रजौन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है , जिसको लेकर आगामी 12 जनवरी को पंचायत समिति की एक बैठक रखी गई है।