भाई–बहन के अनमोल त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर अनंंत शुभकामनाएं।

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर तमाम देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।हिंदू धर्म में राखी का त्योहार भाई–बहनों के लिए बेहद खास होता है भले ही भाई–बहनों के रिश्ते में मनमुटाव बढ़ जाए लेकिन यह त्योहार रिश्ते में मिठास लाने के लिए भाई व बहन दूर में क्यों नही रहे परन्तु रक्षाबंधन में दोनो आपस में मिलते हैं मंगलदायी हो यह रक्षा बंधन फले फुले प्यार रक्षा बंधन पर्व पर बहन द्वारा भाई को बाँधा जानेवाला सूत्र आपस में प्रेम व स्नेह को प्रगट करता है अपार …बहन का यह स्नेह सूत्र सदा आपकी रक्षा करे …रक्षा बंधन की बेला पावन करे खुशियों का श्रृंगार भाई एवं बहनों के बीच यह अटूट सम्बन्ध को गहरा व्क्त करता है ।

सदानन्द कुमार आनन्द:- यह त्योहार मुख्यता: भाई–बहन के हर्षोउल्लास को प्रमाण करता है यह त्योहार भाई की उम्मीद और बहना का प्यार को मानकर भाई के कलाई पर बहन ने अपने रेशम के धागा को बांधती है। और इनसे आशा और उम्मीद करते है की भैया आप हमेशा खुशी रहे तथा आपका जीवन के क्षेत्र में किसी प्रकार का बधाए का सामना नही करने पड़े जब यह त्योहार नजदीक आता है तो बहन अपने भाई के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now