वर्षों से विवादित जमीन कब्जा करने को लेकर संझा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत संझा श्यामपुर पंचायत के पेट्रोल पंप के पास एक टावर स्थित विवादित जमीन को जोत आबाद करने के संघर्ष के बीच दो पक्षों में हो रही हिंसक झडप का मामला, अचानक वहां पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर संभला अन्यथा उक्त जमीन पर की मिट्टी पर लाल रंग चढनी सुनिश्चित थी। मामला संझा गांव के पेट्रोल पंप के समीप विवादित एक भूखंड की है,

जिस पर संझा श्यामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया फूलों यादव और उनके समर्थित समर्थक लोगों द्वारा कब्जा करने की दृष्टि से उक्त जमीन को जोत आवाद किया जा रहा था इसी जमीन पर उसी गांव के उनके ही पड़ोसी पूर्व उप सरपंच विष्णु यादव ने भी अपना दावा ठोक रखा है। जिसको लेकर इन दोनों परिवारों के बीच वर्षों से दुश्मनी चली आ रही है। रविवार को एक पक्ष के लोग लाठी डंडे व हरवे हथियार से लैस होकर इसी जमीन की जोत आबाद को पहुंचे थे,जिसकी सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष के लोग भी वहां एकत्रित हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग काफी संख्या में एकत्र हो गये।

दोनों पक्षों में वाद विवाद बढ़ते बढ़ते एक पक्ष के लोगों ने हथियार लहराना शुरू कर दिया,गनीमत रही कि ठीक इसी दौरान उक्त भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग होते हुए किसी केस के सिलसिले से रजौन पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और अपर थाना अध्यक्ष रवि कुमार जा रहे थे,जिनकी नजर उक्त भीड़ पर पड़ी। दूसरी तरफ रविवार होने की वजह से इस सड़क मार्ग पर कल डाक कांवरियों की सेवा और सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन की चौकसी थी।

मामले की गंभीरता को भाँपते हुए रजौन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने तुरंत अपनी गाड़ी को उस तरफ मोड़ दिया वहां पर पहुंचते ही उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन संख्या में अधिक होने की वजह से एक पक्ष के उपद्रवी पुलिस पदाधिकारी से ही उलझ गए मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को खबर दी गई जिसके उपरांत तीन लोगों को खदेड कर पकड़ा गया, जिसकी पहचान फूलों यादव के पुत्र धनंजय यादव ,मुरारी यादव का पुत्र विक्रम यादव और सुशील यादव के रूप में हुई है।

समय रहते पुलिस की नजर पड़ने से एक अनहोनी टली अन्यथा खून खराबा की संभावना बन सकती थी। बताते चलें कि उक्त जमीन पर न्यायालय में टाइटल सूट का केस भी लंबित है।इसके पूर्व भी इस जमीन पर कब्जा को लेकर कई बार मारपीट और खून खराबा होने की खबर है।सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बतलाया कि उक्त मामले में गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now