वैशाली बिहार के सराय थाने से शराब तस्करी के मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने पटना से पहुंचकर उक्त थाने पर छापेमारी कर मौके से शराब लोड करते हुए पिकअप को जप्त करने के मामला सामने आते ही थाना अध्यक्ष विदुर कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है! मालूम हो की पिकअप वैन पर 100 कार्टून अंग्रेजी शराब को मध् निषेध पटना की टीम ने जप्त किया है!
इस मामले में पुलिस कप्तान वैशाली रविरंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी एएसआई मुनेश्वर प्रसाद, संत्री सुरेश कुमार एवं चौकीदार परमेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया! साथ ही उक्त सभी लोगों पर एफआई आर की कार्रवाई की जा रही है! थाना अध्यक्ष को थाने से ही हथकड़ी लगाकर उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले गई!
सभी गिरफ्तार आरोपियों से उत्पाद विभाग की टीम अलग-अलग पूछताछ कर रही है! अब उत्पाद विभाग की टीम माफिया तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है!दरअसल मामला इस प्रकार से है कि पटना उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की वैशाली के सराय थाने से शराब की बिक्री होती है ,जब अवैध शराब थाने के द्वारा पकड़ी जाती है,तो उसे नष्ट किया जाता है!
लेकिन यहां उक्त शराब को थाने से ही माफियाओं को सप्लाई किया जाता था!इस सूचना पर पटना उत्पाद विभाग की टीम ने थाना परिसर में खरी पिकअप में शराब लोड करते हुए शराब तस्करों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी को रंगे हाथ दबोच लिया! एन वक्त पर माल खाने से निकालकर शराब को पिकअप वैन में लोड करने के दौरान उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया!
बताया जा रहा है कि मामले की जांच खुद पुलिस कप्तान रवि रंजनकुमार कर रहे हैं! एसपी ने सराय थाना अध्यक्ष विदुर कुमार, मलखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संत्री सुरेश कुमारऔर पहरा पर उपस्थित चौकीदार रामेश्वर राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है!उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र से जब 3728.220 लीटर शराब को नष्ट किया जाना था,लेकिन2782.590 लीटर शराब को नष्ट किया गया!बचे हुए करीब 900 लीटर विदेशी शराब को पुलिस वालों ने चोरी से छुपा दिया और उसे सुरक्षित माल खाने में रख दिया ,बची हुई शराब को पुलिसकर्मियों द्वारा शराब तस्करों से सौदा कर लिया आधी रात बाद थाने में तस्कर पिकअप लेकर शराब लोड करने पहुंचा, उत्पाद विभाग की टीम ने ठीक उसी वक्त3:00 बजे के आसपास पिकअप वैन पर शराब लोड होते शराब पर धाबा बोल दिया और पुलिस विभाग की काले कारनामे की पोल खोल दी और उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया!
कंडक्ट ऑफ जर्नलिज्म के तहत तत्काल प्रभाव से वैशाली जिला अंतर्गत सराय थाने के थाना अध्यक्ष विदुर कुमार को ग्रुप से बाहर कर दिया गया! इधर शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार थानेदार विदुर कुमार के पैतृक आवास सिल्क सिटी भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर में उनके घर से चार लाख रुपए नगद बरामदगी की भी खबर आ रही है!