स्वतंत्रता दिवस के 77 में वर्षगांठ की खुशियां जहां एक तरफ पूरा भारत देश मना रहा था, वही सरगम डिटर्जेंट वाशिंग पाउडर कंपनी की टीम ने एक प्रोग्राम के तहत स्वच्छता अभियान के भारत सरकार की स्वर्णिम अभियान को पंख लगाते हुए विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों सहित शिक्षकों को सर्फ की पैकेट गिफ्ट्स स्वरूप देते हुए उन्हें साफ सफाई पर ध्यान रखने ,स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने की जरूरत, का पाठ पढ़ाया ! शिक्षक मुनीलाल दास मिथिलेश कुमार श्वेता कुमारी आदि ने भी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सरगम टीम की कंपनी को धन्यवाद देते हुए बच्चों के बीच इस हौसला अफजाई के कार्यक्रम को सराहा और टीम के सराहनीय योगदान को बच्चों के जीवन में साफ सफाई के जागरूकता की इस पहल को लेकर एक सफल कदम बताया। सरगम वाशिंग पाउडर और डिटर्जेंट कंपनी की टीम ने सर्वप्रथम मध्य विद्यालय बामदेव बाजार पहुंचकर झंडो तोलन के उपरांत बच्चों के बीच सरगम पाउडर की पैकेट किस किए और साफ सफाई का पाठ पढ़ाया ! वही कन्या इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय सफियाचक के विद्यालय पहुंचकर भी उन्होंने सर्फ के पैकेट बच्चों को गिफ्ट कर स्वच्छता की विशेषताओं पर जोर डाला इस बीच सरगम कंपनी की टीम ने एक स्लोगन भी दिया
“बेहतर पढ़ाई बेहतर सफाई”
इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रजौन प्रखंड के डिस्ट्रीब्यूटर प्रकाश कुमार साह बांका जिला के मुख्य डिस्ट्रीब्यूटर अंकित राजगढ़िया एवं बांका जिला के इंचार्ज निखिल सिंह मौजूद रहे! रजौन प्रखंड के डिस्ट्रीब्यूटर प्रकाश कुमार साह कहा रजौन प्रखंड क्षेत्र में यह हमारा प्रथम प्रयास था जिसके तहत हम लोगों ने 800 बच्चों को सरगम वाशिंग पाउडर के पैकेट बांटे और साफ सफाई की ओर ध्यान केंद्रित करवाया आगे भी इस कंपनी की ओर से बच्चों के बीच सर्फ के पैकेट के साथ-साथ पेंसिल रबड़ और कॉपी भी गिफ्ट करने की योजना तैयार की जा रही है ।