रिपोर्ट:-निज संवाददाता बौंसी
स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वाधान में एक दिवसीय पटना जिला इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2023 को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल सब्जी बाग, नजदीक गांधी मैदान पटना में,मास्टर सुधीर कुमार शुक्ला राष्ट्रीय चैंपियनशिप निर्णायक एवं रेफरी जज के देख लेख में संपन्न हुई,
जिसमें ला मार्टिनेंटल वर्ल्ड स्कूल संपतचक पटना के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया,
नाम इस प्रकार है:-
भैरव कश्यप गोल्ड मेडल, अंशिका सिंह गोल्ड मेडल,
कुणाल रंजन बर्मा गोल्ड मेडल,
आर्यन कुमार गोल्ड मेडल,
आर्यन राज गोल्ड मेडल,
जीसस मेरी कान्वेंट पटना -1,
के कराटे खिलाड़ी
प्रिंस राज को रजत पदक प्राप्त हुई यह सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं उज्जवल भविष्य कामना करता हूं, इस शुभ अवसर पर सभी खिलाड़ियों की अभिभावक उपस्थित थे