स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता रजौन प्रखंड क्षेत्र के इस गाँव का यह दृश्य

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन प्रखंड क्षेत्र के संझा श्यामपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाला वार्ड संख्या एक का यह दृश्य आपको झकझोर कर रख देगा! एक तरफ भारत स्वच्छता अभियान का मिशन चल रहा है,वहीं वार्ड संख्या एक में सड़क किनारे नाले नहीं बनने के कारण लगातार हो रही बारिश और घरेलू पानी के निकासी की समस्या को लेकर परेशानियों में पड़ा कई घर और परिवार ! कई परिवार के घरों में बरसाती और गंदे पानी घुस गए ! खाना बनाने से लेकर आम जिंदगी के दैनिक कार्यों में इनके ऊपर क्या बीतती होगी जरा कैमरे में कैद इन तस्वीरों को देखकर आप शहज अनुमान लगा सकते हैं !

लेकिन उनकी खोज खबर लेने वाला ना कोई जनप्रतिनिधि वहां पहुंच पाया और ना ही सरकार की कोई योजना ! अब इसे वार्ड नंबर एक की त्रासदी या फिर इनके साथ अनदेखी कह सकते हैं ! फिल वक्त एक नजर कैमरे में कैद इन तस्वीरों को धरातल स्तर से जिले के आला पदाधिकारी तक दिखाने की कोशिश की जा रही है ,ताकि आने वाले समय में इन परिवारों को खासकर इस तरह के परेशानियों से मुक्ति मिल सके, क्योंकि अभी बांका जिला के कई क्षेत्रों में टाइफाइड, डेंगू,मलेरिया जैसे कई घातक बीमारियों ने अपना पांव पसार रखा है, ऐसे में इन गरीब परिवारों के रहनुमा अगर कोई नहीं बनता है तो आने वाला समय इनके जीवन के लिए और भी दुश्वार हो जाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now