दहेज दानवों ने गर्भवती महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा स्थिति गंभीर मायागंज रेफर।

बांका रजौन मामला रजौन थाना क्षेत्र के चिल्कावर गांव में मंगलवार की बताई जा रही है जहां नवविवाहिता सहित परिजनों कोदहेज दानवों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटागंभीर रूप से जख्मी गर्भवती नवविवाहिता को आनन-फानन में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया! पीड़ित महिला ने मंगलवार देर संध्या इसकी जानकारी लिखित आवेदन देकर रजौन थाने को सूचना दी उपरोक्त आवेदन में प्रीता ने लिखित रूप से कहा कि हमारी शादी 2 मई 2022 को चिल्का वर गांव के राजेंद्र मंडल के पुत्र भानु कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ था जिसमें हमारे पिता ने उपहार स्वरूप लड़के पक्ष को बहुत कुछ दिया था लेकिन शादी के 3 महीने के उपरांत से ही ससुराल पक्ष वालों ने ₹5 लाख की मांग करते हुए हमारे साथ मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया! 7 जून 2023 तारीख को मेरे पति भानु कुमार ने मुझे मेरे मायके पहुंचा कर यह कहते हुए छोड़ गए कि वापस जब भी आओगी 5 लाख रुपए के साथ आओगी! 13 जून 2023 रोज मंगलवार को मेरे दादाजी, पिताजी व गांव के 5 लोग मुझे लेकर चिल्कावर गांव मेरे ससुराल पहुंचे ,जहां पहुंचते ही मेरे पति भानु कुमार सहित परिवार के लोग आग बबूला हो गए और कहने लगे ₹500000 लेकर आए हो या नहीं! इस पर मेरे पिताजी ने कहा कि मेहमान जी इतना पैसा मैं कहां से लाऊंगा मैंने तो अपनी बेटी को आपके यहां बिहाया है, यह आपका परिवार है ,आप इसे अच्छे से रखें ! इतने में मेरे पति भानु कुमार, देवर सिंटू कुमार, जेठ संजय मंडल, जेठानी मूर्ति देवी ने लाठी डंडे से बुरी तरह हमला कर दिया ! जिससे मैं और मेरे परिजन लहू लोहान और जख्मी हो गए ! जिसके बाद आवेदिका ने रजौन थाने में ससुराल वालों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है! समाचार प्रेषित किए जाने तक रजौन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now