दिनांक 04जुलाई 2023 दिन मंगलवार को 11:30 पूर्वाहन के समय रजौन पंचायत भवन में मुखिया सुश्री रंजना देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक की गई, जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी का चयन, डब्लूपीयू भवन निर्माण, सामुदायिक सोख्ता, जंक्शन चेंबर, आउटलेट निर्माण साथ ही वित्तीय वर्ष 20 -23- 24 में चलने वाले विभिन्न सरकारी मद से विकास कार्य की योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार रखनी थी। इस बैठक में स्वयं मुखिया रजौन पंचायत, कार्यपालक सहायक, लेखापाल सह आइ टी सहायक ,पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक व जनप्रतिनिधि वार्डगन मे सावित्री देवी, धर्मेंद्र दास, वकील दास ,ललन कुमार, उप मुखिया सतीश यादव, शबनम कुमारी, आरती कुमारी ,रीना कुमारी, सियाजी, चीना देवी, खुशबू कुमारी, मुकेश कुमार, अनिरुद्ध यादव, मनीष कुमार, मुकेश साह, गगन बिहारी, चिंटू कुमार मौजूद रहे।लेकिन यह बैठक बिना किसी ठोस निर्णय के कोरम के पूर्ण न होने का हवाला देते हुए समाप्त कर दिया गया । बैठक स्थगित होने के पश्चात रजौन पंचायत में मुखिया भरसेस वार्ड सदस्य के बीच समन्वय के अभाव का आईना साफ परिलक्षित हुआ । इसके पश्चात सभी वार्ड में सम्मिलित रूप से 20 -21 /21 -22/22 -23 में कार्यान्वित सभी योजनाओं का लेखा-जोखा साथ ही 15 वी एवं ष़ष्टम वित्त आयोग में उपयुक्त मद में खर्च राशि का लिखित मांग रखते हुए आवेदन मुखिया व पंचायत सचिव रजौन को सौंपा इस आवेदन में उप मुखिया सहित कुल 9 वार्ड सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर भी किया है!वार्ड सदस्यों के बीच बातचीत के क्रम में बगैर एनओसी के पीडब्ल्यूडी की जमीन भागलपुर दुमका रोड रजौन के दोनों किनारों पर आधे दर्जन सोख्ता निर्माण करवाया गया जिसमें निगरानी समिति व आमसभा से किसी भी प्रकार की निर्णय नहीं मांगी गई इस बात को लेकर भी रोष दिखा।