2022 तक सबको पक्का मकान देने का वादा को मुंह चिढ़ाता यह तस्वीर.

रिपोर्ट:-निज संवाददाता बौंसी

2022 तक सबको पक्का मकान देने का वादा को मुंह चिढ़ाता यह तस्वीर. बताते चलें यह तस्वीर है गोकुला पंचायत के वार्ड नंबर 10 के जंगलपूरा गांव का जो आदिवासी बाहुल गांव है. और लगभग 70 से अधिक परिवार इस गांव में रहते हैं.

2014 चुनाव के समय माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा घोषणा किया गया था. कि 2022 तक हर घर पक्का मकान दिया जाएगा. मगर यह तस्वीर सरकार के द्वारा किए गए वादों का पर्दाफाश करती हैं. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खास करके बरसात के मौसम में जब उनके घर में बारिश की थपथपा बूंदें बरसती है. बहुत ही तकलीफ भरी स्वरों में और आस लगाए निगाहों में गांव की महिलाओं ने कहा कि हम लोग कई वर्षों से मतदान करते आ रहे हैं.

मगर अब तक कई मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित है. वहीं वार्ड सदस्य के द्वारा बताया गया कि पूर्व के वार्ड सदस्य के द्वारा हमें पंजी नहीं दिया गया है. जिस वजह से मैं विकास कार्य नहीं कर पा रहा हूं. और हमें काम करने में कठिनाई आ रही है. बाकी गांव में और सुविधा देखने को मिला जैसे आंगनबाड़ी केंद्र, पानी.

मगर यह तस्वीर सत्ताधारी दल या अब तक के प्रतिनिधि से सवाल करने को मजबूर कर देता है. आखिर किन कारण से इनको अब तक मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now