नए जमाने में फैशन का नया लुक और ऐसे में अपराधियों का भी एक नया क्रेज अभी बांका क्षेत्र में काफी तेजी से फैल रहा है, कहीं शौकिया रूप में हथियार लहराते हुए, तो कहीं गोली चलाते हुए ! आईए जानते हैं पूरी घटनाक्रम :-
बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरामा गांव में पिस्टल से गोली फायरिंग करता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, मामला सरकारी रास्ते की जमीन विवाद की बताई जा रही है, जमीन विवाद में पीड़ित ने थाने में fir दर्ज करवाई है,साथ ही कहा पहले भी किया जा चुका है हमला! अपराधी किस्म का यह आदमी पुलिस गिरफ्त से बाहर और बेखौफ! मालूम हो की उपरामा गांव निवासी दिलीप चौधरी ने इस बाबत लिखित आवेदन में गांव के ही अनिल चौधरीके विरुद्ध लिखित शिकायत में कहा कि अवैध हथियार से हम लोगों के ऊपर अचानक फायरिंग खोल देता है ,जिससे हम लोग बाल बाल बच गए! इसके पूर्व भी उक्त रास्ते की जमीन को लेकर अनिल चौधरी ने चाकू से मेरे बेटे पर हमला कर जख्मी कर दिया था, जिसकी भी प्राथमिकी रजौन थाने में दर्ज कराई गई थी! पीड़ित परिवार का कहना है कि स्थानीय पुलिस से लिखित आवेदन के बाद भी दबंग व्यक्ति द्वारा बार-बार अवैध हथियार से फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की जा रही है ,जबकि उक्त रास्ता सरकारी रास्ता होने के बाद भी हम लोगों को चलने नहीं दिया जा रहा है ! उक्त व्यक्ति दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति का है
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष :-थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बतलाया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले में अनुसंधान जारी है, आरोप सत्य पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, दोषी को बख़सा नहीं जाएगा।