बांका जिला अंतर्गत बौंसी प्रखंड के वैदाचक गांव के युवा समाजसेवी विपुल कुमार मिश्रा के जीवन जीने की शैली का अपना एक अलग अंदाज है !अपने जीवन काल में बच्चों के प्रति प्रेम, स्नेह व सानिध्य रखने वाले इस युवा समाजसेवी ने प्रखंड अंतर्गत अपने पंचायत में कई ऐसे काम किए हैं, जो अतुलनीय है ! गरीब. बेबस लाचार का सहारा ही नहीं वरन उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की ताकत भी देते हैं!पंचायती राज अंतर्गत पिछड़े गांव में सरकार और सरकारी तंत्र से लड़कर वहां के दलित, शोषित, वंचित,लोगों को उनके हक दिलाने में खुद को झोंक देते हैं,जिनकी वजह से बौसी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में इनकी एक अपनी अलग पहचान है! हाल ही में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गरीब बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल रबर आदि दे कर उन्हें पढ़ने के प्रति प्रोत्साहित किया! सावन मास के इस पवित्र महीने में रविवार के दिन भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग से बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों का निशुल्क सेवा शिविर के माध्यम से सेवा करते आ रहे हैं! पूर्व पंचायत समिति सदस्य रह चुका यह युवा, वर्तमान समय में राजद प्रखंड सचिव के रूप में सक्रिय कार्यकर्ता हैं! जो अपनी बेबाकी और भ्रष्ट तंत्र के विरुद्ध बेखौफ आवाज उठाने के लिए जाना जाता है !