बौसी प्रखंड के समाजसेवी विपुल कुमार मिश्रा के द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांव बैदाचक, हैचला, भंडारीचक व विभिन्न गांव में जाकर बच्चों के बीच कॉपी कलम एवं टॉफी का वितरण किया गया. विपुल कुमार मिश्रा द्वारा विशेष बातचीत के माध्यम से उन्होंने यह बताया कि हमें बच्चों से बहुत लगाव है और हम बच्चों को शिक्षित देखना चाहते हैं. जिससे हमारा समाज शिक्षित हो सके और एक मजबूत समाज बन सके इसलिए बीच-बीच में इस तरह का कार्य बच्चों के बीच करते आ रहे हैं. ताकि बच्चों का हौसला अबजाया न हो और एक स्नेह और प्यार बच्चों के बीच बना रहे.
नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से काम करने वाले समाजसेवी विपुल कुमार मिश्रा जी का कहना है कि अगर हम अपने कमाई का 10% भी दान में देते हैं तो हमारा देश स्वत एक ऊंचाई पर पहुंच जाएगा. आगे बातचीत में उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उनके द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है और प्रत्येक 26 जनवरी 15 अगस्त शिक्षक दिवस जैसे विशेष दिनों पर इस कार्यक्रम को विशेष रूप से किया जाता है और जहां तक हो सकता है वह अपने समाज के हित के लिए और सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं.