चकसफिया खैरा गांव के सीमां पर अवस्थित खैर खेल मैदान पर बने बजरंगबली मंदिर में लगे लोहे की गेट को अज्ञात चोरों ने तीन दिन बाद बुधवार की रात्रि अंधेरे में वापस मंदिर के पास छोड़ गए! इसको लेकर आज गुरुवार सुबह आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जैसे चकसफिया खैरा नरिपा नपटोलिया रजौन किफायतपुर भुसिया आदि जैसे तमाम जगहों से दौड़ने आने वाले युवाओं में खुशी की लहर देखी गई ,क्योंकि आस्था और विश्वास से जुड़े इस छोटे से महावीर मंदिर का निर्माण इन्हीं युवाओं की टोलियां द्वारा चंदा एकत्र कर करवाया गया है और इसी मैदान से कई युवा और युवतियां दौड़ने की प्रैक्टिस के साथ-साथ ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक,आदि जैसे कई शारीरिक प्रशिक्षण की तैयारी कर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर देश की सेवा करते हैं! रविवार रात्रि चोरों द्वारा मंदिर के ग्रिल गेट की चोरी कर ली गई थी, जिसकी शिकायत युवाओं की टोली ने रजौन थाने में लिखित रूप में दी थी,
लेकिन इसे अब बजरंगबली की महिमा कहें या फिर चोर का हृदय परिवर्तन जो उन्होंने बुधवार रात्रि चुराए गए बजरंगबली के दरवाजे को वापस मंदिर से लगाकर चले गए! ज्ञात हो की इस मैदान पर कई युवक युवतियां अपनी शारीरिक प्रशिक्षण की शुरुआत इसी बजरंगबली मंदिर में साष्टांग प्रणाम से शुरू और फिर घर वापसी के दौरान करते हैं! उनकी आस्था और विश्वास इस मंदिर प्रांगण से हृदयात्मक रूप से जुड़ी हुई है ।