बांका पुलिस बाराहाट थाना को मिली बड़ी कामयाबी, एक ट्रक से जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर Gj 02 1905 है , की तलाशी के दौरान 21 हजार 303 बोतल इंपीरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब जो फॉर सेल पंजाब लिखा था, जिसकी कुल मात्रा 6 हजार 823 लीटर होती है को जप्त करते हुए वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया !
पुलिस ने गिरफ्तार चालक से दो मोबाइल सेट भी बरामद किया है! गिरफ्तार चालक की पहचान राजस्थान के हुडो की ढाणी जायडू बाईमेर का तुलझाराम का पुत्र किशन राम के रूप में हुआ है ! बताया जा रहा है कि खुले मार्केट में इन विदेशी शराब की कीमत लगभग करोड रुपए के आसपास की है ! मालूम हो की बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बांका जिला का तीन हिस्सा झारखंड राज्य की सीमा से जुड़ा होने के कारण बांका पुलिस को शराब कारोबारी तस्कर या फिर धंधे बाजो से चूहा बिल्ली का खेल खेलना पड़ता है,आए दिन कभी शराब तस्करों को कामयाबी मिलती है, तो कभी पुलिस प्रशासन को!
ऐसे में भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के बाराहाट स्थित हरिहर चौधरी स्कूल जाने वाली सड़क पर पूर्ण रूप से त्रिपाल से ढकी एक ट्रक लगी हुई थी, बाराहाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष सतीश कुमार पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार मिश्रा सहित सशस्त्र बलों के द्वारा ट्रक व चालक को कब्जे में लेते हुए तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया! गिरफ्तार चालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है!