डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के बढ़ते मरीजों को लेकर बांका जिला एलर्ट मोड में है! इसी बीच बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गतऔड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने फॉगिंग का कार्य अपनी देखरेख में पंचायत के अंदर शुरू करवाया!
ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी और वायरल बुखार ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है! डेंगू मच्छर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए औड़हारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह सह प्रखंड मुखिया सचिव ने स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्णकांत सिंह व स्वच्छता कर्मियों की उपस्थिति में 11 सितंबर रोज सोमवार से लगातार द्रुत गति से फागिंग की कार्य को करते हुए अपने पूरे पंचायत के अंदर पांच दिनों में इस कार्य को पूरा करवाने का संकल्प अपने कंधों पर ले लिया है!
अपने पंचायत के जनता के जान माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाला यह युवा मुखिया अपने इसी प्रकार के कार्य के लिए जाना और पहचाना जाता है! शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सहयोग राशि को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी को बाखूबी निभाते हैं, चाहे वह जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों के निवाला को लूटने वाला ही क्यों ना हो इनकी चपल और पैनी दृष्टि किसी को नहीं बख़्शती!
मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने वार्तालाप के दौरान बतलाया कि सोमवार को फागिंग मशीन के द्वारा कटिया एवं जगदीशपुर गांव के घर-घर सहित गली मोहल्ले में फागिंग की गई , वहीं मंगलवार का दिन मोहना व महादेवपुर गांव के लिए सुरक्षित रखा गया है!
संदेश : – मुख्य प्रवीण कुमार सिंह ने पंचायत, प्रखंड व जिले वासियों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास बरसाती पानी या अन्य किसी पानी को जमा ना होने दें, घरों के कूलर, पानी टंकी, फ्रिज, गमले आदि को प्रतिदिन साफ सफाई करें ! पुराने कबाड़ आदि में भी बरसाती पानी को जमने ना दें और उसे साफ रखें !