बौंसी प्रखंड के सरूवा पंचायत के ग्रामीणों को मिला आंगनबाड़ी व अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की सौगात

बांका जिला के बौंसी प्रखंड के सरुआ पंचायत अंतर्गत सलैया गांव में मुखिया रेखा देवी ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर ग्रामीणों को नई सौगात दी! इस अवसर पर वीडियो अमित कुमार, मनरेगा पीओ संजीव कुमार, डीपीआरऔ श्यामसुंदर कुमार, सीडीपीओ विभा कुमारी उपस्थित थे !आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण मनरेगा एवं आईसीडीएस योजना के अंतर्गत किया गया!

भवन में किचन ,स्वास्थ्य सेवा रूम, शौचालय के साथ-साथ पानी की सुविधा भी दी गई है ! वहीं दूसरी तरफ सरूआ पंचायत में अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार एवं मुखिया रेखा देवी ने किया !

इस भवन का निर्माण ग्राम सलैया के खजूरमा बांध के पास किया गया है! जिसकी लागत 7.5 लख रुपए है ! प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार और मुखिया रेखा देवी ने उपस्थित पंचायत वासियो से कचरा प्रबंधन ,गांव पंचायत की स्वच्छता, बीमारी से बचाव व सुखा और गीला कचरा को यत्र-तत्र न फेंकने की बात कहीं ! इस मौके पर हरीकिशोर गंधर्व ,ज्वेल सोरेन ,पीआरएस परमानंद मंडल सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now