रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका के विद्युत कार्यपालक अभियंता के घर सहित कई ठिकानों पर विजिलेंस का आज सवेरे गुरुवार दिनांक 21/9 /2023 को छापेमारी से पूरे बांका में मचा हड़कंप। ý
स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने गुरुवार को सुबह विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के घर सहित कई ठिकानों पर एक साथ धाबा बोल। बिहार साउथ डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में कार्यरत संजीव कुमार गुप्ता पर पीसी एक्ट 1983 /3(2)rw13(1)(6) के तहत मामला, 19 सितंबर को ही दर्ज किया गया था!
जिसके बाद से विजिलेंस की टीम लगातार विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता पर नजर रख रही थी। आज सवेरे अचानक डोकानिया पेट्रोल पंप के ठीक अपोजिट बिजली ऑफिस परिसर में विद्युत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवास सहित कई ठिकानों पर निगरानी टीम ने एक साथ छापेमारी अभियान चलाया ,जो अब तक लगातार जारी है! समाचार प्रेषण तक संपत्ति रिकवर की अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, जैसे ही स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम के द्वारा इस बात की जानकारी दी जाएगी इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर स्थित बरगंज थाना अंतर्गत अलीगंज के गंगा विहार कॉलोनी स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के ससुराल के आवास में भी भी विजिलेंस का छापा पड़ा है ,जहां उनके ससुर राज किशोर मंडल के आवास से 20 लख रुपए नगद ,सहित जमीन की दस्तावेज व निवेश से जुड़े कई कागजात बरामद किए गए हैं !वहीं इंजीनियर के पुर्णिया स्थित गोआसी गांव के आवास पर भी निगरानी टीम की रेड जारी है ! बताते चलें की 20 से ज्यादा ऑफीसरों की टीम इस छापेमारी दल का नेतृत्व कर रही है।