रजौन बाजार में बजाज दो पहिया वाहन के शोरूम का हुआ उद्घाटन

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड क्षेत्र के रजौन मुख्य बाजार स्थित छेदीलाल चवरखानी ठाकुरबाड़ी के सामने बजाज दो पहिए मोटरसाइकिल का शोरूम का शुभारंभ इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक श्री दुर्गेश कुमार सहायक शाखा प्रबंधक श्री नीरज कुमार और एरिया असिस्टेंट मैनेजर बजाज कंपनी श्री संतोष कुमार के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटते हुए किया गया।

इस मौके पर उन्हें शोरूम संचालक रोशन कुमार के पिता राज किशोर पोद्दार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। आज दिनांक 3/10/ 23 रोज मंगलवार को सुबह की बेला में सत्यनारायण भगवान की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत बजाज शोरूम को आम जनता के लिए खोल दिया गया! अपराह्न बाद से रजौन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भागों से पहुंचे लोगों ने शोरूम में लगे 110 सीसी ,125 सीसी, 150 सीसी ,160 सीसी ,के विभिन्न दो पहिए मोटरसाइकिल के मॉडलों को देखा, सुना ,समझा और इसकी जानकारी वहां मौजूद काउंसलर से प्राप्त की।

अपराह्न बाद से प्रसादी वितरण का कार्यक्रम देर संध्या तक जारी रहा। आज शोरूम के उद्घाटन के मौके पर प्रथम गाड़ी बुकिंग रजौन प्रखंड क्षेत्र के भूसिया गांव निवासी अमर कुमार अमन के नाम रही ।जिन्हें पल्सर 125 सीसी की गाड़ी की चाबी इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार और बजाज शोरूम के मालिक रोशन कुमार के पिता राजकिशोर पोद्दार के द्वारा उनके हाथों में थमाई गई ।इस मौके पर बजाज शोरूम द्वारा प्रथम बुकिंग पर मिल रही गिफ्ट के भी हकदार अमर कुमार अमन बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now