दादी के श्राद्ध का निमंत्रण देने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत. पोस्टमार्टम के बाद शव पहुचा गाँव तो रो पड़े ग्रामीण.
रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड क्षेत्र के संझा श्यामपुर में बद्री मंडल के मृतक पुत्र कपिल मंडल उम्र लगभग 22 वर्ष का शब पोस्टमार्टम उपरांत गांव पहुंचते ही परिजनों की करूण चित्कार से पूरा गांव रो पड़ा। पिता बद्री मंडल, मां रिंकू देवी, छोटा भाई सूरज मंडल, सहित दो बहन बंधु देवी व विनती देवी (दोनों विवाहित) शब से लिपटकर दहाड़ मार मार कर रो पड़े, इस दर्द विदारक दृश्य को देखकर पास खड़ी भीड़ की आंखें नम हो गई।

बताते चलें कि अपनी दादी के श्राद्धक्रम भोज का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहा कपिल मंडल की सड़क हादसे में बांका तेलिया के पास दर्दनाक मौत हो गई थी। अपने घर का बड़ा लड़का होने के नाते सारी जिम्मेदारियों का वहन करने वाला एकमात्र कमाउ और होनहार लड़का खोने का गम ने इस गरीब परिवार को पूरी तरह से झकझोड़ दिया । बताते चले कि अपने मृदुल स्वभाव की वजह से मृतक कपिल मंडल अपने गांव में भी सभी लोगों के बीच प्रिय था।

मृतक कपिल मंडल प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था और अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। अपनी दादी के श्राद्ध क्रम में वह शामिल होने आया था लेकिन विधि की विधान कुछ और थी और स्वयं सड़क हादसे का शिकार हो काल कलवित हो गया। इस दुख की घड़ी में संझा श्यामपुर के मुखिया प्रतिनिधि परशुराम मंडल ने पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी , साथ ही ₹2000 का सहायता राशि भी प्रदान किया। इस दुख की घड़ी में उप मुखिया प्रतिनिधि वरुण पासवान भी पीड़ित परिवार के साथ साथ रहे।