बांका से मिथुन कुमार की रिपोर्ट.
टीएमबीयू के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने पीबीएस कॉलेज बांका के मंगलवार को औचक निरीक्षण पर पहुंचे , निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सात कर्मियों को अनुपस्थित पाया जिसमें एक शिक्षक भी शामिल है! इससे नाराज वीसी ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश प्रभारी प्राचार्य को दिया ! अचानक हुई इस कार्यवाही से कालेज कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया! बिना किसी लिखित सूचना के अपने संस्थान में अनुपस्थित रहना उनके कर्तव्य हीनता को दर्शाने की बात उन्होंने कहीं और ऐसे कर्मियों व शिक्षकों पर करी कार्यवाही करने की बात भी कहीं –
राजभवन और राज्य सरकार के निर्देश पर सभी महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण फिल वक्त जारी रहेगा! टीएमयू के पीआरओ डॉक्टर दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कालेज के शैक्षणिक, प्रशासनिक ,लेखा सहित दैनिक उपस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही साथ छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने पर भी जोड़ दिया गया-
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विगत कई महीनो से विद्यार्थी परिषद की ओर से पीवीएस कॉलेज की ढुलमिल व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाए जा रहे थे। विद्यार्थी परिषद के अधिकारी भी कॉलेज की प्रशासनिक रवैया से तंग आकर इसकी शिकायत स्थानीय बांका के लोकसभा सांसद गिरधारी यादव से की थी । ऐसे में कुलपति द्वारा औचक निरीक्षण को कॉलेज की व्यवस्था में सुधार लाने की ओर एक सकारात्मक कदम बताया ।अब देखना है भविष्य में इसका क्या लाभ विद्यार्थियों को मिलता है और कॉलेज की व्यवस्था कितनी हद तक सुधरता है।