रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औडहारा पंचायत के कटिया गांव के काली मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आज शुभारंभ हुआ। 251 कलश शोभा यात्रा के साथ नए परिधानों में महिलाओं ने कटिया काली मंदिर प्रांगण से पुंसिया बस्ती तालाब तक जाकर पुनः कथा स्थल तक पहुंची।
इस भागवत कथा में कथा व्यास पीठ से भागवत कथा का वाचन पंडित बालमुकुंद पाठक उर्फ फकीरा बाबा के मुखारविंद से होगा । इस भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में शंकर कुमार एवं मीनाक्षी कुमारी योगदान कर रही हैं। आज दिनांक 2 दिसंबर 20 23 रोज शनिवार को स्थानीय औडहारा पंचायत के युवा ,लग्नशील मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ,पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी, कोऑपरेटिव पैक्स अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ,उप मुखिया मुकेश कुमार मंडल, स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्णकांत कुमार आदि ने संयुक्त रूप से भागवत कथा व्यास पीठ कथा पंडाल का श्रोताओं के बीच विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर पंचायत व आसपास के गांवो से पहुंचे भक्तों की भारी भीड़ मौजूद थी।