चयन मुक्त होने वाली सेविका सहायिका की हुई विवाह भवन डेरु में बैठक

रिपोर्ट:-रंजन कुमार

धोरैया प्रखंड के डेरू विवाह भवन में सेविका सहायिका की बैठक प्रखंड संग के सदस्य लक्ष्मी यादव की अध्यक्षता में हुई,बैठक में बांका जिले के तमाम सेविका सहायिका को चयन मुक्त कर दिया गया है दिनांक 7/11/2023 को आई सी डीएस निर्देशालय बिहार पटना के द्वारा,बांका, ICDs प्रोगाम पदाधिकारी के हस्ताक्षर से चिट्टी निर्गत होने के बाद सेविका सहायिका सदमे में हैं,-

चयन मुक्त होने के बाद भी सेविका से काम ली जा रही है DMबांका के आदेशानुसार BLO का कार्य कर रही है,जब सेविका सहायिका को चयन मुक्त किया गया तो फिर सेविका से काम क्यों ली जा रही है इस पर सेविका सहायिका बैठक में अपना निर्णय लिया की काम लेने के बाद भी हमें चयन मुक्त होना पड़ा,इसको लेकर धोरैया प्रखंड की सेविका सहायिका माननीय पूर्व विधायक मनीष कुमार जी से पटना में मिलकर माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराने को लेकर पटना जाने का निर्णय लिया गया,-

चयन मुक्त हो जाने से सेविका सहायिका रोड पर आ गई है, जबकि जन्म से लेकर मृत्यु तक कार्य ली जाती है,चयन मुक्त को आपस कराने को लेकर पटना जाने की सहमति जताई है,बैठक में,लक्ष्मी यादव,सहनाज बैगम, उषा देवी,ममता कुमारी, यशोदा देवी,मीरा देवी इत्यादि,समाजसेवी बिकास मंडल के द्वारा माननीय पूर्व विधायक मनीष कुमार जी को चयन मुक्त को लेकर अवगत कराए फोन पर,फोन पर आश्वसन दिया की 15 दिसंबर के बाद पटना में आकर मिलने को लेकर बात कही,जो सोमवार को पटना जाने को लेकर तैयारी सेविका सहायिका की है,जिला ICDs प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रेणु कुमारी के द्वारा सभी सेविका सहायिका को चयन मुक्त करने के बाद लाखों नौनिहाल बच्चों एवं धात्री, गर्भवती महिलाओं लाभ से हो रहे हैं वांछित,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now