बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे मंदार, समुद्र मंथन की दी जानकारियां

रिपोर्ट:-विपुल कुमार मिश्रा.

मंदार क्षेत्र में 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाली भागवत महायज्ञ का आयोजन आयोजन समिति के द्वारा कराया जा रहा है इसी क्रम में कई साधु संतों का जमावड़ा मंदार के पावन भूमि पर लगा हुआ है इसी करीब में कल बिहार के पूर्व जीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे जी मंदार पहुंचे और यहां पौराणिक धरोहर का दर्शन किया पाप हरनी सरोवर में चारों ओर घूम कर मंदार के मनोरम का आनंद लिए

बताते चले की मंदार क्षेत्र के भोली बाबा आश्रम में सीताराम विवाह महोत्सव भागवत महा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र में माहौल भक्ति में बना हुआ है प्रत्येक दिन हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है साथ ही साथ कई जगह के महान साधु संत भी पधारे हुए हैं किसी कड़ी में कल बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडे जी मंदार के पावन भूमि पर पधारे और यहां के पौराणिक धरोहर को देखे और समुद्र मंथन के बारे में कुछ जानकारियां भी लोगों को दिए मंदार पहुंचकर उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की उसके बाद मंदार पर्वत पर राम-भरत कुंड का दर्शन किया और यहां के मनोरम वादियों का का आनंद लिए उन्होंने यह भी बताया कि यह पर्वत हिमालय पर्वत से भी पुराना है

और इसकी महत्वता हमारे वेद पुराण में भी है इस अवसर पर व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह, भाजपा युवा मोर्चा आसरा इंटरनेशनल क्लब के अध्यक्ष देवाशीष कुमार उर्फ निप्पू पांडे, मनीष अग्रवाल, सहित आयोजन समिति के विभिन्न लोग शामिल थे बताते चलें कि इस आयोजन से क्षेत्र में माहौल भक्ति में बना हुआ है और प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now