रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
सोमवार रात्रि गश्ती के दौरान पु० अ० रविंद्र कुमार और शीला कुमारी की तत्परता से दो अलग-अलग जगह से शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि चान्दन थाना क्षेत्र के धवौनी गांव निवासी राजेश यादव पिता जीकांत यादव को बालू में छुपा कर रखें 75.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया –
वहीं एक महिंद्रा बोलेरो BR21G2778 के साथ चालक बेचन तांती पिता स्व० नरेश तांती, ग्राम पानापुर थाना मटियानी जिला बेगूसराय को 564 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी विष्णुदेव कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्त को मध् निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बांका जेल भेजा गया। बिहार में साल 2016 से शराबबंदी है.सरकार दावा करते हैं कि शराबबंदी सफल है तो सवाल है कि आखिर शराब आ कहां से रहा है, आ रहा है तो शराब का होता क्या है, शराबबंदी सफल है तो जाहिर है लोग शराब पीते नहीं होगें तो इसकी तस्करी हो क्यों रही है. इतनी बड़ी संख्या में शराब का पकड़े जाना कई सवाल खड़े करता है.