रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन प्रखंड क्षेत्र के चिलकावर असोता गांव के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चिलकावर में एक बार फिर विद्या का मंदिर हुआ शर्मसार और इस बार के सूत्रधार बने खुद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक सहित पांच लोग।
आईए जानते हैं पूरा मामला :-
रजोन प्रखंड क्षेत्र के चिलकावर असोता पंचायत के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय चिलकावर का है ,जहां सोमवार को उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार यादव सहित प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथपुर के शिक्षक बजरंगी दास राजावर गांव के एमडीएम वेंडर धनंजय कुमार सहित पांच लोग विद्यालय के रसोई घर में मुर्गा और दारू की पार्टी कर रहे थे ,जिसकी भनक वहां के स्थानीय ग्रामीणों को लग गई, जिन्होंने उत्पाद विभाग को इसकी सूचना दे दी।
उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर मुर्गा व देसी शराब के साथ मौके से सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ बांका लेकर चली गई ।ग्रामीणों की अगर माने तो विद्या का या प्रांगण विद्यालय प्रत्येक दिन शाम ढलते ही शराबियों का सेफ जोन बन चुका था ,जिसकी जानकारी रजोन पुलिस को दी गई थी , लेकिन कार्रवाई न होने से विद्यालय प्रांगण शराबियों का अड्डा बन चुका था ।
क्या कहते हैं अधिकारी :-
जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका पवन कुमार ने स्कूल परिसर में शराब पार्टी किए जाने के मामले में सख्त दिखे उन्होंने कहा प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।