रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
राजनीतिक अखाड़े में अभी रजौन प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी के अविश्वास प्रस्ताव के दाव पेंच का खेल समाप्त भी नहीं हुआ था की उप प्रमुख गुड्डू राजा के कुर्सी पर भी पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर राजनीतिक सरगरमी के तापमान को और ऊंचा कर दिया है ।अब ऐसे में देखना है की नये साल में प्रखंड कार्यालय के इन दोनों कुर्सी पर वर्तमान पदस्थापित दोनों जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो पाते हैं या नहीं?
दो खेमों में बटी पंचायत समिति सदस्यों के इस खेल में उँट किस करवट बैठेगा यह तो भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है ? फिलवक्त राजनीतिक सर गर्मी में आम जनता से लेकर पदाधिकारी और राजनीतिक स्वरूप में दिलचस्पी रखने वाले लोगों का ध्यान 12 जनवरी पर टिका हुआ था लेकिन अब यहां एक साथ दो अहम पदों के लिए फिर से वोटिंग प्रावधान की संभावना व्यक्त की जा रही है। 3 जनवरी रोज बुधवार को रितु पराग, अनीता राव, गुड्डी देवी सहित नौ पंचायत समिति सदस्यों के खेमे ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित को अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन दिया जिसके परिपेक्ष में प्रमुख रूबी कुमारी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है और इस पर विशेष चर्चा के लिए आगे तिथि निर्धारण की घोषणा की जाएगी।