समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव अधिवक्ता सह समाजसेवी विनोद कुमार पंजा अपने संगठन विस्तार को लेकर पिछले दिन धोरैया प्रखंड अंतर्गत फत्तूचक गांव पहुंचे जहां ग्रामीण इकट्ठे हो गए और ग्रामीण किसानों ने ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया इसी क्रम में ग्रामीणों ने फतुचक करहरिया डाढ को दिखाया और कहा कि हम किसानों का कोई नहीं सुन रहा है
गेरुआ नदी से बालू उठाव के कारण नदी गहरा हो गया है डाढ में पानी नहीं पहुंच पाता है अगर इस डाढ के समीप चेक डैम का निर्माण होता है तो इससे हजारों एकड़ जमीन की पटवन होगी तभी हम किसान अच्छी उपज कर पाएंगे इसके पूर्व भी इस डाढ के समीप चेक डैम की समस्या उठाई गई थी परंतु आज तक कुछ नहीं हो पाया है इस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन प्रशासन से मिलकर या पत्राचार के माध्यम से शाषन परसाशन को अवगत कराया जाएगा इस मौके पर स्थानीय पंचायत समिति प्रतिनिधि भोला साह धनंजय मोदी कुलदीप मंडल चुनचुन शर्मा शंकर मंडल अनुरोध मंडल धनंजय मंडल भीम राय विजय सिंह दर्जनों किसान उपस्थित थे