रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
देर अपराह्न बाद रजौन के खैरा मोर के समीप श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बोलेरो वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ,जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी श्रद्धालु वहां के अंदर फस गए और चीख पुकार शुरू हो गई किसी के सर फूटे तो कई श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई ।वहीं दूसरी तरफ घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से निकाल कर सीएससी केंद्र रजौन लाया गया ।जहां से सभी को प्राथमिक उपचार देते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
बताते चले कि आठ घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । ऐसा बताया जा रहा है की ड्राइव कर रहा चालक को सिर्फ एक हाथ रहने से यह घटना घटी ।जानकारी के अनुसार सभी घायल श्रद्धालु पूर्णिया से देवघर बाबा धाम पूजा करने जा रहे थे ।घायलों में पूर्णिया के ग्वालपाड़ा के रहने वाले उचित मंडल, पूनम देवी, प्रिंस कुमार, फुलझड़ी कुमारी ,सुमन देवी ,अभिनंदन कुमार, फैंसी कुमार व चालाक शामिल है। रजौन एस एच ओ चंद्रदीप कुमार ने बतलाया की सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएससी केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने जप्त कर आगे की तफसीस शुरू कर दी है।