रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
समाज कल्याण संघर्ष मोर्चा बिहार के सचिव अधिवक्ता विनोद कुमार पंजा ने रजौन प्रखंड के प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्रालय द्वारा किसानों के पटबन की समस्या को लेकर संज्ञान लेते हुए हनुमाना डैम में गंगाजल स्टोर कार्य की कवायत शुरू की है जो किसानों के खेत पटवन के लिए बिहार सरकार द्वारा सराहनीय पहल है लेकिन इसे सिर्फ जिले के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र के किसान लाभान्वित हो पाएंगे सरकार को पूर्वी उत्तरी क्षेत्र के किसानों के लिए भी जल्द से जल्द पहल करनी चाहिए
मेरे व मेरे संगठन के द्वारा बांका जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग की गई थी जो माननीय अमरपुर विधायक जयंत राज व बांका विधायक रामनारायण मंडल द्वारा विस में मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया गया कम से कम जनप्रतिनिधि जागने लगे हैं खुशी की बात है माननीय पूर्व मंत्री से आग्रह है कि बांका के एकमात्र केंद्रीय विद्यालय के विकास व एकमात्र सरकारी डिग्री कॉलेज में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई एवं आर्ट्स और वाणिज्य की पढ़ाई की व्यवस्था, राजकीय उच्च विद्यालय जेठौर को विकसित करने एवं कृषि कॉलेज की स्थापना तथा किसानों की बहुत बड़ी समस्या जगह-जगह पर चेक डैम की समस्या जैसे सुल्तानगंज विधानसभा में अंधेरी नदी किनारे रामसागर बांध के पास चेक डैम धोरैया प्रखंड अंतर्गत फत्तूचक करहरिया बांध के पास चेक डैम ऐसे किसानौ एवं बुनकरों के कई ज्वलंत मुद्दे हैं
जिस पर भी पहल करने की कृपा की जाए साथ ही साथ पर्यटन के क्षेत्र में ज्येष्ठगौर नाथ मंदिर को पर्यटक स्थल बनाने की तरफ व बांका में उद्योग लगाने की तरफ विशेष पहल करने की कृपा की जाए ताकि जिले के विकास के साथ ही साथ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। धन्यवाद