ट्रेन की चपेट में आने से होम गार्ड जवान की मौत परिजनों में कोहराम

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बीती रात होमगार्ड जवान फंटूश यादव के भागलपुर हंसडीहा रेलखंड के पिपराडीह हॉल्ट के पास उतरने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना सोमवार देर रात्रि की बताई जा रही है, जब रजौन प्रखंड क्षेत्र के बरौनी गांव का होमगार्ड जवान फंटूश यादव जो जिला बांका में कार्यरत था, का ट्रेन हादसे में अकाल मृत्यु हो गई ।

बताया जाता है कि बरौनी गांव के कैलाश यादव का पुत्र फंटूश यादव उम्र लगभग 30 वर्ष अपने घर के गृहवास पूजा को लेकर पूजा व अन्य घरेलू सामग्रियों की खरीद करने बाजार गया हुआ था ,वापस ट्रेन से लौटने के क्रम में सामान सहित पिपराडीह हॉल्ट पर उतरने के क्रम में फिसलने की वजह से वह गिर पड़ा और अंधेरा होने की वजह से लोगों की नजर उस पर ना पड़ी और इस बीच ट्रेन खुल गई

जिससे वह ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया ।आसपास के लोगों की नजर जब तक उस घायल पर पड़ा तब तक घायल फंटूश यादव के शरीर से काफी रक्तस्राव हो चुका था तदोपरांत इसकी सूचना घर वालों को दी गई ! आनन- फानन में घर वाले पहुंचकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में भर्ती करवाया ,जहां से प्राथमिक उपचार मिलने के बाद जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां भी उसके इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया ,

लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उक्त जवान ने दम तोड़ दिया, जिसकी खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरा बरौनी गांव शोका कुल हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक होमगार्ड जवान फंटूश यादव एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में भी अपनी पहचान बांका जिला में बना लिया था जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों के बीच उनकी मौत की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now