40 वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव का श्रीमन्ना नारायण धाम बनगांव में हुआ आगाज

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बताते चलें कि 9 दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनगांव में काफी प्रचलित है। इस मेले को देखने के लिए बिहार सहित झारखंड के कई क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं। विगत 40 वर्षों से लगातार पूरे उत्साह व उमंग के साथ इस महोत्सव को मनाया जाता रहा है।

वर्ष 1984 ई से इस सीताराम महोत्सव का संकलन और उद्भव हुआ, तभी से अनवरत हर एक वर्ष इस महोत्सव को इसके मुख्य आयोजक सह श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट के प्रधान संरक्षक सेवानिवृत प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह व मेला आयोजन की बनी समिति के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अजीत कुमार राव ,उपाध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी ,सचिव रितेश कुमार सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,पीयूष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह एवं अन्य सदस्य व धर्मअनुरागी गण्यमान्य सहित स्थानीय ग्रामीण सफल बनाने के लिए तन मन धन से लगे रहते हैं।

इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण मथुरा वृंदावन धाम से आथित्य स्वीकार कर पधारे श्री बालकृष्ण लीला संस्थान के स्वामी श्याम सुंदर शर्मा व उनकी मंडली द्वारा रासलीला व रात्रि सत्र में रामलीला का कार्यक्रम और साथ ही साथ रामचरित्र मानस का सामूहिक श्लोक पाठ कथा वाचन सहित भजन कीर्तन होगा। यह महोत्सव 13 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च रोज गुरुवार को ब्रज की होली खेल कर समाप्ति की ओर अग्रसर हो जाएगा ।इस 9 दिवसीय महोत्सव को देखने हेतु आसपास के क्षेत्रीय ग्रामीण सहित बांका, भागलपुर व पड़ोसी राज्य झारखंड के विभिन्न स्थानों से धर्म अनुरागी ,धर्म प्रेमी ,साधु संत ,भारी संख्या में पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now