रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका बाराहाट पुलिस ने पुलिस कप्तान बांका डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु संबंधित सभी थाने खासकर अंतरराज्यीय थाने को हाई अलर्ट मोड में रहने का दिशा निर्देशन जारी किया है ।
इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी बोंसी के नेतृत्व में बाराहाट पुलिस भागलपुर -दुमका सड़क के लीलावरण मोर के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पिकअप वैन से कुल पांच देसी पिस्टल व 10 मैगजीन बरामद किया है ! साथ ही दो हथियार तस्करों को भी धर दबोचा है । दोनों तस्करों की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल थाना के हाजिर नगर रेल पार्क निवासी मोहम्मद आलम उम्र 35 वर्ष और वर्दमान जिला के बाबू टोला खान पट्टी निवासी मोहम्मद फैयाज उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है ।
इनके पास से बाराहाट पुलिस ने दो सेल फोन भी जप्त किया है। छापेमारी दल में बोंसी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार, बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ,पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी ओमप्रकाश ,पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार ठाकुर,सहित महिला व पुरुष सशस्त्र बल शामिल थे।