रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बाँका लोकसभा के सशक्त प्रत्याशी जवाहर कुमार ने बाँका के विकास को लेकर कई प्रश्नचिन्ह लगाए। उन्होंने अच्छी सड़क के होने को विकास का एक पैरामीटर बताया और कहा सड़कें देखकर विभिन्न औद्योगिक समूह के लोग अपने निवेश करने अथवा न करने का निर्णय बनाते है।
यह बाँका के विकास की बात है और बाँका के रहने वाले के अलावा दिल्ली और पटना में बैठकर कोई यहाँ के विकास के सही तरीके नही ढूंढ सकता।
लोग कह रहे कि वो 100 आदमी के भीड़ में अपने सांसद को नही पहचान पाएंगे इतनी कम उपलब्धता रही है उनकी।श्री झा ने मौजूदा पहले के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद महोदय लोग अपनी अपनी आगे के जीवन के बारे में सोच ले। क्योंकि जनता इतनी जागरूक हो गई है कि अब वो वोट अपने शर्तो पर ही देगी।
सांसद महोदय लोग चूंकि विभिन्न पार्टियों के एजेंट की भूमिका में है तो एजेंट से क्या ही शर्त मानने की उम्मीद की जाए।
श्री झा अपने कार्यालय में कई लोगो से मिले जहां उन्होंने युवाओं एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों को लोकसभा चुनाव में दमदार भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी कुव्यवस्था यहाँ व्याप्त है वो भले ही हमने नही किया है लेकिन हमारी भूमिका इसमें जरूर है।
अगर हम हमारी जागरूकता का प्रदर्शन करते तो आलम ये नही होता। अगर बदलाव चाहिए तो बदलना होगा। उन्हें बदलना होगा जिन्हें ये सत्ता अपनी पार्टी की जागीर लगती है।
श्री झा ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि इस बार वोट अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दीजिएगा।अगर आपके जनप्रतिनिधि आपके बच्चों लिए अवसरों का अंबार नही लगा पाए तो ये बच्चे बहुत मेहनत करके भी एक अच्छे जीवन यापन से चूक जाएंगे।
आज जो हो रहा उसे गौर से देखिएगा तो समझ पाइयेगा की आवश्यक डिग्री और कौशलता हासिल करके भी युवा बेरोजगार है। युवाओं की बेरोजगारी में उनका नही हमारा दोष है कि हमने ऐसे जनप्रतिनिधि नही चुने जो इनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया करा सके।स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ नवाचार की शिक्षा देना एक महत्पूर्ण प्रयास है।
लेकिन सबकुछ तब किसी काम के नही रह जाते जब इन्हें अपने लिए रोजगार के अवसर न मिले। श्री झा ने अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर आप मुझे एक अवसर देते हैं प्रतिनिधित्व का तो मैं वादा करता हूँ बाँका लोकसभा क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं के जीवन और उनके भविष्य में रोजगार और खुशहाली दोनों लाऊंगा।